Saturday 10 March 2018

Love romantic shayari in hindi



कमी तो बस इतनी है मोहब्बत के फसाने में जिससे दिल ढूंढता है वो नहीं मिलता है जमाने में यहां सब अपनी अपनी मंजिलों के रास्ते में हैं कोई उलझा है खोने में कोई खोया है पाने में !!
!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!
 मैंने अपनी हर एक सांस तुम्हारी गुलाम कर रखी हैं लोगो मैं ये ज़िन्दगी बदनाम कर रखी हैं अब ये आइना भी क्या काम का मेरे मैंने तौ अपनी परछाई भी तुम्हारे नाम कर रखी हैं !!
/////////////////---------//////////--------/////////////////
 जब भी किसी के सपने किसी के अरमान बन जाए जब किसी की हंसी किसी की मुस्कान बन जाए बेपनाह प्यार कहते है उसे जब किसी की साँसे किसी की जान बन जाए !!
!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!
 तुम्हारी हसी कभी कम ना हो ये आँखे कभी भी नम ना हो तुम को मिले जिन्दगी की हर ख़ुशी भले इस ख़ुशी में शामिल हम ना हो !!

!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!
 प्यार कहते हैआशिकी कहते है कुछ लोग उसे बंदगी कहते है मगर जिसके साथ हमें मोहब्बत है हम उन्हें अपनी जिन्दगी कहते है !!

No comments:

Post a Comment