Saturday 24 March 2018

Friends Status In Hindi 2018

 लोग कहते हैं ज़मीं पर किसी को खुदा नहीं मिलता शायद उन लोगों को दोस्त कोई तुम-सा नहीं मिलता……!!
=================================
 दोस्त को दौलत की निगाह से मत देखो वफा करने वाले दोस्त अक्सर गरीब हुआ करते हैं….!
==================================
 हँसमुख चेहरा एक जादुई आकर्षण हैं जो हर किसी को मोह लेता है और मित्र बनाता है।
=================================
 शायद फिर वो तक़दीर मिल जाये जीवन के वो हसीं पल मिल जाये चल फिर से बैठें वो क्लास कि लास्ट बैंच पे शायद फिर से वो पुराने दोस्त मिल जाएँ ।
================================
 कुछ खोये बिना हमने पाया है कुछ मांगे बिना हमें मिला है नाज़ है हमें अपनी तक़दीर पर जिसने आप जैसे दोस्त से मिलाया है !
================================
 जो तू चाहे वो तेरा हो रोशन रातें और खूबसूरत सवेरा हो जारी रहें हमारी दोस्ती का सिलसिला कामयाब हर मंजिल पर दोस्त मेरा हो|
==============================
 आसमान से तोड़ कर तारा दिया है| आलम ए तन्हाई में एक शरारा दिया है| मेरी किस्मत भी नाज़ करती है मुझे पे| खुदा ने दोस्त ही इतना प्यारा दिया है.
=================================
 बेशक थोड़ा इंतजार मिला हमको पर दुनिया का सबसे हसीं यार मिला हमको न रही तमन्ना अब किसी जन्नत की तेरी दोस्ती में वो प्यार मिला हमको.
================================
 दोस्ती कभी ख़ास लोगों से नहीं होती जिनसे हो जाती है वही लोग ज़िन्दगी में ख़ास बन जाते है !
=================================
 तलास हे एक ऐसे सख्स की जो आँखों में उस वक्त दर्द देख ले; जब दुनिया हमसे कहती हे ‘ क्या यार तुम मुस्कुराते बहुत हो !
================================
 दोस्त एक ऐसा चोर होता है.. जो आंखो से आंसू चेहरे से परेशानी दिल से मायुसी जिंदगी से दर्द और हाथों की लकीरों से मौत तक चुरा लेता है..!!
============================
 प्यार की कमी को पहचानते हैं हमदुनिया के गमों को भी जानते हैं हम आप जैसे दोस्त का सहारा हैतभी तो आज भी हंसकर जीना जानते हैं हम.
========================
 यदि आपके सौ मित्र भी हैं तो भी कम हैं उन्हें निरंतर और बढ़ाओ। यदि आपका एक शत्रु है तो बहुत ज्यादा है उसे और घटाओ।
==============================
 दोस्ती कभी ख़ास लोगों से नहीं होती जिनसे हो जाती है वही लोग ज़िन्दगी में ख़ास बन जाते है !
**************************************

No comments:

Post a Comment