Thursday 15 March 2018

Life statues in hindi


ज़िंदगी में जो हम चाहते हैं वो आसानी से नहीं मिलता लेकिन ज़िंदगी का एक सच यह भी है कि जो हम चाहते वो आसान नहीं होता।
*************************************
 जिन्दगी ने सवालात बदल डाले वक्त ने हालात बदल डाले हम तो आज भी वही हैं जो कल थे बस लोगों ने अपने ख्यालात बदल डाले।
**************************************
 जीवन ना तो भविष्य में है और ना ही अतीत में है जीवन तो केवल इस पल में है इसी पल का अनुभव ही जीवन है !
**************************************
 तीन शब्दों में मैंने ज़िन्दगी में जो कुछ भी सीखा है उसका सार दे सकता हूँ– ज़िन्दगी चलती जाएगी.
**************************************
 इतनी बदसलूकी ना कर ऐ जिंदगी हम कौन सा यहाँ बार बार आने वाले है !!
**************************************
 जिस दिन आपने अपनी जिन्दगी को खुलकर जी लिया वही दिन आपका है बाकी तो सिर्फ कैलेंडर की तारीखें हैं !
*************************************
 जब तक हम ये जान पाते हैं कि ज़िन्दगी क्या है तब तक ये आधी ख़तम हो चुकी होती है.
**************************************
 जीवन का सबसे बड़ा उपयोग इसे किसी ऐसे चीज में लगाने में है जो इसके बाद भी रहे.
************************************
 किसी चीज की कीमत यह है कि आप उसके बदले मैं अपनी कितनी ज़िन्दगी लगाते हैं !
**************************************
 आप एक ही बार जीते हैं पर अगर सही से जियें तो एक ही बार काफी है.
*************************************
 जीवन वो है जो आपके साथ तब होता है जब आप अन्य योजनाएं बनाने में व्यस्त होते हैं.
**************************************
 अच्छे मित्र अच्छी किताबें और चिंता मुक्त अन्तः: कारण : यही एक आदर्श जीवन है.
**************************************
 जिंदगी मैं भी मुसाफ़िर हूँ तेरी कश्ती का तू जहाँ मुझसे कहेगी मैं उतर जाऊँगा !
**************************************

No comments:

Post a Comment